×

JCBL कृषि मशीनीकरण क्षेत्र में आधुनिकता को बढ़ावा दे रहे हैं: आर.जी. अरोड़ा

03 Dec, 2022 11:35 AM

कृषि क्षेत्र में लगातार नवाचार हो रहें हैं, कृषि क्षेत्र में बढ़ते यंत्रीकरण से कृषि क्षेत्र में एक नई क्रांति की शुरुआत हुई है. जेसीबीएल कृषि क्षेत्र की एक जानी मानी कंपनी है,

FasalKranti
Emran Khan, समाचार, [03 Dec, 2022 11:35 AM]
750

कृषि क्षेत्र में लगातार नवाचार हो रहें हैं, कृषि क्षेत्र में बढ़ते यंत्रीकरण से कृषि क्षेत्र में एक नई क्रांति की शुरुआत हुई है. जेसीबीएल कृषि क्षेत्र की एक जानी मानी कंपनी है, जो किसानों को अत्याधुनिक कृषि यंत्र उपलब्ध करा रही है. यह कंपनी कृषि क्षेत्र में किस तरह से अत्याधुनिक कृषि तकनीक उपलब्ध करा रही है. यह जानने के लिए फसल क्रांति की टीम ने जेसीबीएल के सीएफओ आर.जी. अरोड़ा से बात की. पेश है उनसे बातचीत के कुछ मुख्य अंश ...........


1 जेसीबीएल की कृषि क्षेत्र में शुरुआत कैसे हुई ?


जेसीबीएल की कृषि क्षेत्र में शुरुआत तकरीबन 6 साल पहले हुई थी यह कंपनी शुरुआत से ही से बॉडी फैब्रिकेशन में काम कर रही थी और हमारे बॉडी फैब्रिकेशन के जितने भी ग्राहक आते थे वो यह कहते थे कि आप अपनी तरफ से कुछ ऐसा शुरू कीजिए जिससे के किसानों का कुछ भला हो । इस बात को ध्यान में रखते हुए कंपनी ने सबसे पहले एक ट्रॉली का उत्पादन शुरू किया। वह ट्रॉली हमने इस तरीके से तैयार की जिससे ट्रॉली के साथ ट्रैक्टर चलेगा और ट्रैक्टर में ब्रेक लगेगी तो उसके साथ ही ट्राली में भी ब्रेक लग जाती है. इससे एक्सीडेंट का डर बिल्कुल कम हो जाता है। इसके बाद फिर यह देखा गया कि किसानों की सेवा के लिए कुछ ऐसे उत्पाद शुरू किए जाए जिससे किसानों के काम आसान हो। इसको देखते हुए कंपनी ने शुरुआत में तकरीबन 4 साल पहले रोटावेटर से अपनी शुरुआत की। रोटावेटर फिर अलग से दूसरे नए उत्पाद लाते गए। जेसीबीएल कृषि क्षेत्र में तकरीबन 11 उत्पादों के साथ मार्केट में कार्य कर रही है और हमारे जितने भी उत्पाद है वह सभी इस तरीके से तैयार किए जाते हैं जो लम्बे समय तक टिकते हैं।



2 जेसीबीएल कृषि क्षेत्र में कैसे कार्य कर रही हैं ?



कृषि क्षेत्र में जेसीबीएल ने अपना एक मुकाम बना कर रखा है. इसके लिए सबसे बड़ी बात गुणवत्ता के ऊपर जोर देना है। जेसीबीएल का किसानों से यह वादा है कि वह अपने गुणवत्ता के साथ कहीं पर भी कोई समझौता नहीं करती है, और जितने भी उत्पाद हम बना रहे हैं उसमें गुणवत्ता को सर्वोपरी रखा गया है इसलिए हम हमेशा किसानों को उच्च गुणवत्ता वाले उत्पाद उपलब्ध कराते हैं।



3 आपकी कंपनी कौन-कौन से कृषि उत्पाद बनाती हैं ?



उत्पादों के बारे में बात की जाए तो तकरीबन हमारे 11 उत्पादों पर अनुदान उपलब्ध है .हर एक राज्य में यह अलग उत्पादों पर अलग है। जहां सीआरएम स्कीम है उसके लिए हमारे सारे उत्पाद अप्रूव्ड हैं. सुपर सीडर, बेलर है, मल्चर है, रोटों कटलर आदि उत्पाद इसमें शामिल हैं। रोटावेटर्स के लिए अलग अलग राज्य में अनुदान के लिए अलग प्रावधान है । अभी बिहार में रोटावेटर के ऊपर सब्सिडी है इसके अलावा चंडीगढ़, तेलंगाना में भी हमारे उत्पाद सब्सिडी अप्रूव्ड हैं। अभी कर्नाटका में भी हमारे उत्पाद सब्सिडी के लिए अप्रूव्ड हो चुके हैं। पंजाब, हरियाणा और नॉर्थ इंडिया में हमारे उत्पादों पर सब्सिडी उपलब्ध है.



4 जेसीबीएल के उत्पादों की गुणवत्ता के विषय में बताएं ?


जेसीबीएल ने शुरू से ही यह लक्ष्य रखा है कि किसानों को हर तरह का वह उत्पाद दिया जाए जो उच्च गुणवत्ता वाले हैं इसमें विशेष रूप से फसल अवशेष प्रबंधन है. इसमें प्रयुक्त उत्पाद जैसे सुपर सीडर ,मल्चर ,श्रेडर और बेलर शामिल है... यह चार उत्पाद कंपनी के अपने पास हैं और कंपनी के चारों उत्पाद के ऊपर सब्सिडी भी हर एक राज्य में उपलब्ध है और फसल अवशेष और प्रबंधन के लिए ये चारों उत्पाद उपलब्ध हैं और आने वाले दिनों में रोटोपटलर के ऊपर भी हम काम शुरू कर चुके हैं।



5 किसान आपके कृषि यंत्रों से कितना संतुष्ट हैं ?



किसान हमारे उत्पादों से काफी संतुष्ट है क्योंकि हमारे सभी उत्पाद उच्च गुणवत्ता वाले हैं. हमारे सभी उत्पाद किसानों तक आसानी से उपलब्ध हैं. सबसे खास बात यह है कि हम किसानों को संपूर्ण कृषि संसाधन उपलब्ध करा रहे हैं. यह सभी उत्पाद टिकाऊ और लम्बे समय तक चलने वाले हैं. इसलिए किसान भाई हमारे उत्पादों एवं सेवाओं से संतुष्ट है।




6 देशभर जेसीबीएल का वितरण नेटवर्क कैसा है ?



देशभर में हमारा विस्तृत डीलर नेटवर्क है हम तकरीबन नॉर्थ इंडिया और साउथ भारत में काफी मजबूत है । पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और यूपी, एमपी, बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, कर्नाटका, तेलंगाना, तमिलनाडु राज्यों में हम सक्रिय रूप से कार्य कर रहे हैं हम लगभग सभी राज्यों में अपना कार्य शुरू कर चुके हैं और हमें बड़ी अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है। यूपी में भी हमारा मजबूत नेटवर्क है तकरीबन 72 डिलर्स और डिस्ट्रीब्यूटर उत्तर प्रदेश वितरण कार्य कर रहे हैं ।



7 फसल अवशेष प्रबंधन के लिए आप किसानों को क्या समाधान प्रदान कर रहे हैं ?



फसल अवशेष प्रबंधन एक बड़ी समस्या है, इससे निपटने के लिए काफी प्रयास किए जा रहे हैं। हम किसानों को इसका पूर्ण समाधान उपलब्ध करा रहें हैं। पिछले 4 सालों से हमारी कंपनी किसानों के लिए सुपर सीडर, मल्चर जैसे कृषि यंत्रों को उपलब्ध करा रही है जो फसल अवशेष प्रबंधन में कारगर हैं।



8 कृषि क्षेत्र की किन तकनीकों पर आप कार्य कर रहे हैं?



यदि बात करें तकनीकों की तो हम नई कृषि तकनीकों पर कार्य कर रहे हैं। हम स्पेयर तकनीकों पर कार्य कर रहे हैं. इसके अलावा हम किसानों को अत्याधुनिक तकनीक वाले कृषि यंत्रों के पाट्र्स भी सीधे तौर पर उपलब्ध करा रहे हैं ना कि किसी डिस्ट्रीब्यूटर,स्टॉकिस्ट या फिर डीलर के जरिए। हम किसानों को सीधे सेवाएं प्रदान करते हैं । इसके साथ ही हमारी कंपनी किसानों को रोटोपटलर जैसी नई तकनीक उपलब्ध कराने का प्रयास कर रही है।



9 क्या आपके उत्पादों पर सब्सिडी उपलब्ध है ?



जेसीबीएल तकरीबन 11 उत्पाद के साथ मार्केट में काम कर रही है। शुरुआत हमने रोटावेटर से की थी। रोटावेटर में भी अगर हम बात करें तो 3 फीट से लेकर 9 फीट तक के हम रोटावेटर बनाते हैं। सभी रोटावेटर सब्सिडी के लिए अप्रूव्ड हैं। हमारे इन उत्पादों सुपर सीडर, मल्चर, श्रेडर,रोटोपटलर,स्ट्रॉ रीपर और स्ट्रॉ चॉपर पर सरकार द्वारा सब्सिडी उपलब्ध है।



10 किसानों को आप क्या कहना चाहेंगे ?



आने वाले दिनों में स्प्रेयर तकनीकों में काफी बदलाव किए जा रहे हैं. जेसीबील भी इस तकनीक में आगे बढ़ रही है, मैं किसान भाईयों को कहना चाहूँगा कि जेसीबीएल किसानों की ज़रूरत को देखते हुए नई कृषि तकनीकों पर काम कर रही है। मेरा किसानों से अनुरोध है वह जेसीबीएल के साथ जुड़े और अत्याधुनिक कृषि तकनीकों को अपनायें।




Tags : India | Farming | Latest News

Related News

No results found

ताज़ा ख़बरें

1

धान के लिए 800 रुपये एमएसपी देगी इस राज्य की सरकार, जानें डिटेल!

2

इन राज्यों में तापमान गिरा, जानें क्या है मौसम अपडेट?

3

मुफ्त राशन लीकेज की राजकोषीय लागत 69,000 रुपये प्रति वर्ष होने का अनुमान

4

खाद्य तेल की ऊंची कीमतों से उपभोक्ता खर्च पर नियंत्रण

5

खाद्य मंत्रालय ने पीडीएस घाटे के अनुमान को खारिज किया

6

महाराष्ट्र चुनाव में किसान क्यों महत्वपूर्ण हैं?

7

800 मिलियन एनएफएसए लाभार्थियों के लिए ई-केवाईसी अभियान जल्द ही पूरा हो जाएगा

8

भारत की 30 प्रतिशत भूमि पर मिट्टी का क्षरण कृषि के लिए खतरा: कृषि मंत्री

9

720 टन प्याज की पांचवीं खेप 21 नवंबर को दिल्ली पहुंचेगी: सरकार

10

ट्रॉपिकल एग्रोसिस्टम दिसंबर में खड़गपुर इकाई पर काम शुरू करेगा


ताज़ा ख़बरें

1

धान के लिए 800 रुपये एमएसपी देगी इस राज्य की सरकार, जानें डिटेल!

2

इन राज्यों में तापमान गिरा, जानें क्या है मौसम अपडेट?

3

मुफ्त राशन लीकेज की राजकोषीय लागत 69,000 रुपये प्रति वर्ष होने का अनुमान

4

खाद्य तेल की ऊंची कीमतों से उपभोक्ता खर्च पर नियंत्रण

5

खाद्य मंत्रालय ने पीडीएस घाटे के अनुमान को खारिज किया

6

महाराष्ट्र चुनाव में किसान क्यों महत्वपूर्ण हैं?

7

800 मिलियन एनएफएसए लाभार्थियों के लिए ई-केवाईसी अभियान जल्द ही पूरा हो जाएगा

8

भारत की 30 प्रतिशत भूमि पर मिट्टी का क्षरण कृषि के लिए खतरा: कृषि मंत्री

9

720 टन प्याज की पांचवीं खेप 21 नवंबर को दिल्ली पहुंचेगी: सरकार

10

ट्रॉपिकल एग्रोसिस्टम दिसंबर में खड़गपुर इकाई पर काम शुरू करेगा